श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !

श्रमिक कार्ड योजना (लेबर कार्ड) को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे लेबर कार्ड, मजदूरी कॉपी, श्रमिक कार्ड, मजदूर कार्ड आदि लेबर कार्ड एक सरकारी योजना है जो श्रमिकों को सुरक्षा और लाभ प्रदान करती है यह सुनिश्चित करता है कि श्रमिकों को न्याय मिले और उन्हें उनके काम का सही मूल्य मिले, लेबर कार्ड श्रमिकों को विभिन्न आपत्तियों में सुरक्षा और मदद प्रदान करता है जैसे मजदूर के साथ किसी प्रकार की कोई दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती है तो लेबर कार्ड पर मजदूर की मदद की जाती है |

इसके अलावा लेबर कार्ड पर मजदूर को बचत और पेंशन योजनाएं शिक्षा व प्रशिक्षण संबंधी योजनाएं पारिवारिक सुरक्षा संबंधी योजनाएं ऐसी बहुत सी योजनाओं का लाभ दिया जाता है आइए इस बारे में डिटेल में सभी योजनाओं के के बारे में समझते हैं |

श्रमिक कार्ड का क्या-क्या लाभ / फायदा है?

मजदूर पेंशन योजना
इस योजना में मजदूर की आयु 60 वर्ष हो जाने पर 3250 रूपये की पेंशन प्रति महीने दी जाती है, ये अलग-अलग शहरो में अलग हो सकता है इसके लिए आपके पास श्रमिक कार्ड बना होना चाहिए, आपके आधार कार्ड पर सही जन्म तारीख होनी चाहिए | इसके अलावा मजदूर को घोषणा पत्र देना होगा कि उसने किसी अन्य विभाग बोर्ड निगम या किसी संस्था से किसी भी प्रकार की कोई पेंशन प्राप्त नहीं की है या ना वह पेंशन प्राप्त कर रहा है |

कन्यादान व शादी सहायता योजना
इस योजना के तहत मजदुर की बेटी की शादी के लिए 51,000 हजार से एक लाख तक की सहायता मिलती है, ये अलग-अलग शहरों में अलग हो सकता है, इसी के साथ अलग-अलग शहरो के लिए योजना का नाम अलग हो सकता है तो इसकी जांच कर ले की आपके शहर में किस नाम से यह योजना चल रही है |

घातक बीमारी के इलाज के लिए वित्तीय सहायता
लेबर कार्ड पर मजदूर को घातक बीमारी का इलाज करवाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है अगर मजदूर को कोई घातक बीमारी हो जाती है जैसे कि कैंसर टीबी एड्स इत्यादि तो इसके इंडोर इलाज के लिए ₹1 लाख तक की सहायता सरकारी नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है |

मातृत्व लाभ व पितृत्व लाभ योजना
अगर कोई महिला मजदूर बच्चे को जन्म देती है तो नवजात शिशु की उचित देखभाल में महिला के पौष्टिक आहार के लिए महिला मजदूर को मातृत्व योजना में ₹ 36,000 हजार की वित्तीय सहायता दी जाती है और अगर पुरुष मजदूर का लेबर कार्ड बना हुआ है तो पितृत्व योजना में 21,000 हजार की वित्तीय सहायता दी जाती है अगर पति या पत्नी दोनों का लेबर कार्ड बना हुआ है|

तो पति या पत्नी किसी एक के लेबर कार्ड पर फॉर्म अप्लाई होगा और किसी एक योजना के तहत लाभ मिलेगा यानी कि या तो पितृत्व योजना में आवेदन कर सकते हैं या मात्र तो योजना में आवेदन कर सकते हैं किसी एक योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

Official Website   Click here!
PDF   Click here!
Apply Online   Click here!
Reference   Click here!
किसान सम्मान निधि योजना 2024   Click here!

मृत्यु सहायता व दाहसंस्कार योजना
श्रमिक मजदुर की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 15,000 हज़ार से लेकर 2 लाख तक की सहायता राशि दी जाती है, इसके लिए कामगार का मृत्यु प्रमाण पत्र होना जरूरी है और नॉमिनी का कानूनी उत्तराधिकारी होने का प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ में लगाने जरूरी होते हैं

मजदूर के छात्र-छात्रा की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता और मेधावी योजना
लेबर डिपार्टमेंट में पंजीकृत मजदूर के बच्चों को पहली कक्षा से डिप्लोमा डिग्री स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि कक्षाओं तक ₹ 8,000 से ₹20,000 तक की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाती है इसके अलावा श्रमिक के मेधावी बच्चे जिन्होंने 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शैक्षिक उत्कृष्टता प्रदान की है यानी कि जो बच्चे मेरिट लिस्ट में आए हैं उनको छात्रवृति इनाम राशि के रूप में ₹ 21,000 से लेकर के ₹51,000 तक की वित्ती सहायता राशि दी जाती है |

मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना
इस योजना में श्रमिक के नॉमिनी को ₹ 5 लाख की वित्तीय सहायता दी जाती है इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत मजदूर की अगर कार्यस्थल पर दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु हो जाने पर विभाग द्वारा उसके नॉमिनी को जो कानूनी उत्तराधिकारी होता है उसको ₹5 लाख की वित्तीय सहायता दी जाती है अगर कोई मजदूर कार्य कर रहा है और कार्य के दौरान दुर्घटना वस उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ₹5 लाख की वित्तीय सहायता दी जाती है |
इसके लिए कुछ कुछ शर्तें हैं-

1.दुर्घटना के संबंध में एफआईआर होनी चाहिए
2.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट होनी चाहिए
3.मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिए
4.संबंधित अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट होनी चाहिए
5.साथ में नॉमिनी होने का प्रमाण पत्र है वह साथ में देना होता है नॉमिनी प्रमाण पत्र होना चाहिए

हरियाणा राज्य में इस योजना के तहत ₹5 लाख की सहायता देने का प्रावधान है अलग-अलग राज्य में योजना अलग हो सकती है और सहायता राशि है वह भी अलग हो सकती है आवेदन करने से पहले इसकी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विभाग से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए |

औजार और साइकिल योजना
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत मजदूर को अपने व्यवसाय से संबंधित औजार खरीदने के लिए 8000 की राशि दी जाती है और साइकिल खरीदने के लिए ₹5,000, यानि की औजार के लिए 8,000 हजार और साईकिल के लिए 5,000 दोनों मिलकर 13,000 हजार तक की सहायता दी जाएगी |

माकन की खरीद निर्माण हेतु राशि
इस योजना के लिए मजदुर को 2 लाख रूपये तक का ब्याज रहित लोन दिया जाता है, यानी कि कोई मजदूर है वह अपने मकान का निर्माण करना चाहता है या मकान खरीदना चाहता है तो ₹ 2लाख का बिना ब्याज के ऋण प्राप्त कर सकता है इस योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें हैं कामगार की आयु 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए कामगार की 5 वर्ष की नियमित सदस्यता होनी चाहिए यानी कि जो मजदूर है उसका लेबर कार्ड बने हुए 5 साल का समय है वह कंप्लीट हो जाना चाहिए इस योजना में लोन है वो बिना ब्याज के मिलता है ब्याज रहित लोन वो ले सकते हैं |

श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

इस योजना को अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज का होना जरुरी है जैसे की आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, आवश्यता हेतु पेन कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है, श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड योजना में अपनी सभी जानकारियों को अच्छे से भरे तभी आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा जैसे की नाम, पता, सिग्नेचर इत्यादि |

श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना को भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है जिसका जिसकी उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बिच में है वो इस योजना श्रमिक एवं मजदुर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है | जिसका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन तरिके से होती है जो भारत सरकार द्वारा ऑफिसियल पोर्टल से होगा |

श्रमिक कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

इस योजना में अप्लाई करने के बाद आप अपना स्टेटस की जांच इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है जिसका लिंक हमने टेबल में दिया है, श्रमिक एवं मजदुर कार्ड का स्टेटस जांचने के लिए check status ऑप्शन का चयन करे अपनी जानकारी को साझा करे और अपना मजदुर क्राड़ का स्टेटस को चेक करे |

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के तारीख का विवरण नहीं दिया गया है जब तक श्रमिक / मजदुर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं हो जाती तब तक आप अप्लाई कर सकते है तो जल्द से जल्द इसके पोर्टल पर जाकर आवेदन करना सुरु करे और इस योजना का लाभ उठाये |

श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए इसे ऑनलाइन रखा गया है, जो अलग-अलग शहरो के लिए अलग वेबसाइट है सभी वेबसाइट आपको State Government Labor Departments की वेबसाइट पर मिल जाएगी, इसपर आपको हर शहर के लिए आवेदन की ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिल जाती है |

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !

अप्लाई करने के लिए जो भी रेड कलर में जानकारी को माँगा गया है उसको भरना जरुरी है |
Step 1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और सबसे निचे स्क्रॉल करें |
Step 2 इस State Government Labor Departments ऑप्शन का चयन करें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !
Step 3 दिए गई ऑप्शन में से अपने राज्य को सेलेक्ट करें |

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !
Step 4 Apply For New Registration पर क्लिक करें |

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !
Step 5 आधार कार्ड से वेरीफाई करें |

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !
Step 6 अपनी साडी जानकरी को अच्छे से भरे |

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !
Step 7 अपना फोटो और एड्रेस को भरे |
Step 8 बैंक की जानकारी को भरे |

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !
Step 9 सारी जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे |

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !

Labor Card Yojana उत्तरप्रदेश   आवेदन करें !
Labor Card Yojana महाराष्ट्र   आवेदन करें !
Labor Card Yojana मध्यप्रदेश   आवेदन करें !
Labor Card Yojana आँध्रप्रदेश   आवेदन करें !
Labor Card Yojana हरियाणा   आवेदन करें !
Labor Card Yojana झारखंड   आवेदन करें !
Labor Card Yojana   आवेदन करें !
श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे कराएं?

श्रमिक कार्ड एवं मजदुर कार्ड को आप ऑनलाइन माध्यम से रेन्यु करवा सकते है इसके लिए आपको अपने शहर की श्रमिक कार्डकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर renewal वाले ऑप्शन का चयन करना होगा, उसके बाद अपनी जानकारी को सही से भरकर आप अपना मजदुर कार्ड को रेन्यु करवा सकते है जो की आप अपने मोबाइल से घर बैठे भी कर सकते है |

श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !

नोट:- इस योजना से जुडी सारी जानकारी को हमने इंटरनेट के माधयम से इकट्ठा किया यही किसी भी लीगल एक्शन के लिए हम जिम्मेदार नहीं है, बाकि ये जानकारी आपको कैसी लगी ये हमे कमैंट्स में जरूर बताये और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने की लिए दिए गई लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद !

1 thought on “श्रमिक कार्ड योजना 2024 (Labor Card Yojana )घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन | जानें पूरी प्रक्रिया !”

Leave a Comment