Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना कौन सी है?

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना कौन सी है?

इस आर्टिकल के अंदर हम Post Office की सबसे अच्छी योजनाओं के बारे में बताने वाले है जिसमें आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है, जो की 9 हजार से लेकर 12,000 तक का ब्याज आपको हर महीने मिलेगा तो वो कौन-कौन सी स्कीम है आइये जानते है, आपको भी इसका पूरा फिदा लेना है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना होना ताकि कोई भी जानकारी छूट न जाये |

आप भी उनमें से है जो की अपने पैसे पर अच्छा ब्याज पाना चाहते है तो यहाँ हम आपको “पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना” के बारे में बताने वाले है, बहुत से लोग प्राइवेट बैंकों में अपना पैसा लगा देते है लेकिन उनको उसका उचित ब्याज नहीं मिलता है, पोस्ट ऑफिस की जितनी भी स्कीम होती है वो सारी सरकारी होती जिसमें पैसा डूबने का कोई भी खतरा नहीं होता है |

पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना कौन सी है |

पोस्ट ऑफिस स्कीम में बहुत सारी योजनाएँ चलती लेकिन हम सिर्फ उनके बारे में जानने वाले है जिसमे ब्याज सबसे ज्यादा मिलता है, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सर्टिफिकेट स्कीम, महिला सम्मान सर्टिफिकेट स्कीम, ऐसी बहुत सारी स्कीम है जो की भारत सरकार के पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई जाती है |

सुकन्या समृद्धि योजना- पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना

यह योजना भारत की उन लड़कियों के लिए है जिसकी उम्र काम 10 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बिच में है वो इस सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कर सकते है जिसमें आपको 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख तक की रकम को जमा कर सकते है जिसमें आपको 8.2 % का ब्याज से पैसे मिलते है, जिससे लड़कियों को आगे पढ़ने में सहायता होती है, इस अकाउंट को आप पोस्ट ऑफिस या किसी प्राइवेट बैंक से अप्लाई कर सकते है |

सीनियर सिटीजन स्कीम- पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना

सीनियर सिटीजन स्कीम केवल उन लोगों के लिए है जिनकी उम्र 55 साल से लेकर 60 साल के बिच में है वो ही इस योजना का लाभ ले सकते है, जिसमें आप 1000 हजार से लेकर 15 लाख तक की रकम 5 साल के लिए जमा कर सकते है, जिसे आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक, प्राइवेट बैंक में अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, और सीनियर सिटीजन कार्ड की मदत से पर्सनल और जॉइंट अकाउंट को खोल कर इस योजना का लाभ उठा सकते है |

मंथली इनकम स्कीम- पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना

इस योजना के तहत आपको एक बार पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद हर महीने आपको आपके जमा किए हुए पैसे की हिसाब से ब्याज मिलता है, यह योजना 5 साल की है जिसमें आपके जमा किए पैसे पर 5 साल तक ब्याज मिलेगा जो की 7.7% का होगा, आप जितना ज्यादा पैसा जमा करेंगे उतना ज्यादा आपको ब्याज मिलेगा |

नेशनल सर्टिफिकेट स्कीम- पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना

नेशनल सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आपको 1.50 लाख तक की रकम मिलती है जिसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाकर इस स्कीम के लिए apply करना होगा जिसमें आपको कम से कम 1000 हजार की शुरुआती रकम देनी होती है और ज्यादा से ज्यादा आप कितना भी कर सकते है, जिसमें आप पर्सनल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते है | इसका आवेदन आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस से कर सकते है |

Post office website   Click here !
Apply Online   Click here !
Form   Click here !
Monthly income scheme   Click here !
Sukanya Samriddhi Yojana   Click here !
Senior Citizens’ Saving Scheme   Click here !

पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी मासिक आय योजना के लिए अप्लाई कैसे करे ?

किसी भी पोस्ट ऑफिस स्कीम को अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर उस पर्टिकुलर स्कीम का फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते है या किसी ऑथोराइज़्ड प्राइवेट बैंक से भी आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, जैसे आवश्य्क दस्तावेज का होना जरूरी है, ऑनलाइन आप इसकी ओफ्फिसिअल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है |

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1 Can I open a joint account for the Post Office Monthly Income Scheme?
Q2 How is the interest paid on the Post Office Monthly Income Scheme?
Q3 What is the minimum and maximum amount for investment in the Post Office MIS?
Q4 Are Post Office monthly income schemes taxable?
Q5 What happens if I withdraw my investment before maturity?

Leave a Comment